#Stoprape#stopacidattacks#givejustice#ekbetikiguhar
आज की यह घटना अमानवीयता और भाई बहन के रिश्ते पर विश्वास करने पर संदेह को दर्शाती है,
पवित्रा वह लड़की जो उसे भाई बोलती थी उसी ने उसका चेहरा खराब कर उसकी जिंदगी बेरंग कर दी 😓
साल 2005 में लक्ष्मी अग्रवाल के उपर एसिड अटैक हुआ था जिन्हें आज हम स्टॉप एसिड अटैक कैंपेन की फाउंडर के रूप में जानते हैं।
लक्ष्मी के इस कैंपेन से कानून व्यवस्था में कई सारे बदलाव किए गए
लेकिन लोगों में मानसिक बदलाव ना हो सका।
सरकार और कानून ने कड़ी सजा का प्रावधान हुआ ।
लेकिन लोगों में इसका डर नहीं बन पाया।