Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये 4-6 वर्ष के अग्निपथ को नफरत से न देखो तुम बातें

ये 4-6 वर्ष के अग्निपथ को नफरत से न देखो तुम
बातें समझो सच्चाई समझो फिर आग से खेलों तुम।
गांव देहात के बालकों को महीना वेतन मिलना है
और इसके लिए 4-6 वर्ष अग्निपथ पर चलना है।

बढ़ गए आगे तो निश्चित नौकरी और पेंशन पाओगे
गर न चले तो गम नही 12 लाख कैश लेकर जाओगे।
इन अग्नि के वर्षों पर एक डिप्लोमा भी मिलना है
एग्जिट ऑप्शन पर बाकी फ़ोर्स में रिजर्वेशन भी मिलना है।

कितने बालक खुद के पैसों से अपना व्यवसाय करते है
फक्र करो सरकार पर जो ऐसा आपके लिए सोचते है।
पूरी दुनिया के 28 देशों में सैन्य ट्रेनिंग अनिवार्य है
अपने भारत में ये ट्रेनिंग सिर्फ स्वैच्छिक कार्य है।

दिशाहीन नही होने देंगे इस पथ पर चलना सीखों तुम
मोदी को जानें तो हो लेकिन एक और भरोसा करना तुम।
फिर से देखो इस पथ को उसके बाद ही चलना तुम
हर वीर चलेगा देश की राह पर ये भरोसा रखना तुम।

अग्निपथ पर चल कर अग्निवीर बनना तुम
हर वीर चलेगा देश की राह पर ये भरोसा रखना तुम। #अग्निपथ #मोदी #सैन्यशक्ति #युवाशक्ति #सच्चाई #nammy27 #yqdidi #yourquote
ये 4-6 वर्ष के अग्निपथ को नफरत से न देखो तुम
बातें समझो सच्चाई समझो फिर आग से खेलों तुम।
गांव देहात के बालकों को महीना वेतन मिलना है
और इसके लिए 4-6 वर्ष अग्निपथ पर चलना है।

बढ़ गए आगे तो निश्चित नौकरी और पेंशन पाओगे
गर न चले तो गम नही 12 लाख कैश लेकर जाओगे।
इन अग्नि के वर्षों पर एक डिप्लोमा भी मिलना है
एग्जिट ऑप्शन पर बाकी फ़ोर्स में रिजर्वेशन भी मिलना है।

कितने बालक खुद के पैसों से अपना व्यवसाय करते है
फक्र करो सरकार पर जो ऐसा आपके लिए सोचते है।
पूरी दुनिया के 28 देशों में सैन्य ट्रेनिंग अनिवार्य है
अपने भारत में ये ट्रेनिंग सिर्फ स्वैच्छिक कार्य है।

दिशाहीन नही होने देंगे इस पथ पर चलना सीखों तुम
मोदी को जानें तो हो लेकिन एक और भरोसा करना तुम।
फिर से देखो इस पथ को उसके बाद ही चलना तुम
हर वीर चलेगा देश की राह पर ये भरोसा रखना तुम।

अग्निपथ पर चल कर अग्निवीर बनना तुम
हर वीर चलेगा देश की राह पर ये भरोसा रखना तुम। #अग्निपथ #मोदी #सैन्यशक्ति #युवाशक्ति #सच्चाई #nammy27 #yqdidi #yourquote
namratas9178

Nammy S

New Creator