Ravish Wins Magsaysay "बहुत आसान होता है उसके साथ खड़ा होना जो ताकतवर है, जो कैपेबल है, पर उतना ही कठिन होता है, उसके साथ खड़ा होना जो कमजोर है जो असहाय है। रवीश उन्हीं लोगों की आवाज है, जिनकी आवाज या तो आज दबाई जा चुकी है या दबाए जाने की कोशिश हो रही है।" सच्चे आवाज को पुरस्कार मिला है यह सच्चा पत्रकार देश का सच्चा आवाज है #RavishWinsMagsaysay