नफरतों का शहर है और तमाम कोशिशें चल रही है ईक तपन है जो अंतर्मन में जल रही है कैसे मिटेगा यह कोरोना का हाहाकार, आंखों में एक आग सुलग रही है सुध बुध खो कर प्रकृति निराशा का रूप धर रही है ! जीवन और मृत्यु के खेल में जिंदगी ऑक्सीजन का दंश झेल रही है ना जाने यह प्रकृति कैसा खेल खेल रही है ईक तरफ ताश कि बाजी है दूसरी तरफ सरकार से नाराजी है पता नहीं ये कैसी सौदेबाजी है , अब दौर कुछ यूं हुआ इंसान की इंसान से नाराजी है ©Neetu Sharma एक तरफ ताश की बाजी है दूसरी तरफ सरकार से नाराजगी है 😞 👥#Covid19 #people#sadness#StopCorona#nojotoapp#nojotonews 👤#covidindia Black heart aditi agarwal antima jain Anshu writer Suresh guliya mookesh pooniya internet jokey