एक दीप तेरे नाम का धूप में तपकर, आंच में पककर तैयार किए हैं मिट्टी के दीप मिट्टी के सौंधेपन में, थोडा़ चलो घुल जाएँ खर्च कर लें, बटोरने खुशियाँ थोडी़ साथ खिलकर, मुस्कुराएँ माटी अपनी, अपने लोग अपनों के चेहरे, चलो जगमगाएँ घर अपने कुछ दीपक हम जलाएँ कुछ रौशनी उन तक पहुंचा आएं ©Rajan Patel #happydiwali🧨 #HappY_DiwAli✨ #Lightsofhappiness #roshani #dayoflight #Diwali