Post for my favourite teacher अलग अद्भित अनोखा अकल्पनीय अविश्वनीय सा है ये, जो मिले खुदा ऐसा तो बहुत कम होता है। अंदाज ही हो जिनका आदर्शवादी सत्यवादी, ऐसी प्रेरणा का मिलना बहुत कम होता है। कि मैं तो कहता हूं होता ही नहीं होगा जग में ऐसा जो ऐसे गुरु मिलें, सच तो छोड़ो ऐसा ख़्वाब बहुत कम होता है। जहां मिलते नहीं लोग कभी वक्त पर उस दुनिया में, जो मिलें भगवान बहुत कम होता है। कि यूं तो होते हैं लोगों के अनुकरणीय व्यक्ति कई, जो मिले सच्चा आदर्श बहुत कम होता है। सवाल तो लाखों होते हैं होती हैं कई उलझनें यहां, शिक्षक , गुरु और भगवान मिलें जो साथ ऐसा कल्पनयो में भी बहुत कम होता है। ©Street Light(Consciously Unconscious) Tanya #myfavteacher