Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुपरस्टार भाग 01 पूरी बॉलीवुड दुनियां में ख

White सुपरस्टार भाग 01

पूरी बॉलीवुड दुनियां में ख़बर आग की तरह फैल जाती है, हर टीवी न्यूज पर यही सुर्खियां छायी रहती है।
इयांश के घर तक भी ये बात पहुंच जाती है,जिसके कारण उसके घर में मातम फैल गया। 
पुलिस इयांश की कॉल डिटेल निकालती है,जिससे यह पता चला कि रात के दस बजे उसके पापा से आखरी बार बात हुई थी
"नमस्ते! हमारा नाम कौशल शर्मा है, हम इयांश के बदनसीब पिता हैं।" कौशल जी नम आंखों से कहते हैं।
"बैठिए, कौशल जी मैं समझ सकता हूं इस वक्त आप पर क्या गुज़र रही होगी पर आप हमारा काम समझते ही हैं तो प्लीज़ हमें इयांश के बारे में बता कर सहयोग कीजिए।" इंस्पेक्टर देशमुख दोनों हाथों को जोड़ कर अपनी ठुड्ढी पर रखते हुए कहते हैं।

©Royal Anayel Queen
  #sad_shayari #dhani_ke_alfaaz_kkkp