Nojoto: Largest Storytelling Platform

वही भीकमंगा आया हैँ..... कोई जाके कह दो उनसे कि

वही भीकमंगा आया हैँ..... 

कोई जाके कह दो उनसे कि मोहब्बत का भीखमंगा आया हैं
पूछो उनसे क्या पा लिया सब उसने जिसके के लिए उसने मुझे गवाया है 
अरे मत गभराओ इस भीकमंगे को देख कर इस बार भीख मांगने नहीं आया है 
इस भीकमंगे का कुछ समान तेरे पास पड़ा है वो वापस लेने आया हैँ 
मत गभरा.... इस बार ये भिखमंगा तेरे प्यार की भीख मांगने नहीं आया है 
 
अरे जिन  खतो कि वो  महफ़िलो मे वाह वाह करते थे 
उन्ही खतो को  कबाड़ बोल के उसने हमारे प्यार को सिर्फ तख़य्युल बुलाया हैँ 
वही कबाड़ वापस लेने आया है 
अरे तुझसे मोहब्बत कि थी शिद्द्दत से कि थी 
अब ये भीखमंगा तेरी तोहीन भी करेगा ना 
तो शिद्दत से करेगा फिर भी अनजाने क्यू 
इन अल्फाज़ो ने तुझे मेरी मेहबूबा बुलाया है 
नहीं सुनेगा ये भीकमंगा इन नादान और अनजान अलफ़ज़ो कि 
नहीं होगा और सब्र हमसे कोई जल्दी जाओ बताओ उन्हें 
कि उनके दर पर एक मोहब्बत का भीखमंगा आया हैँ #shishirwadhvan #love
वही भीकमंगा आया हैँ..... 

कोई जाके कह दो उनसे कि मोहब्बत का भीखमंगा आया हैं
पूछो उनसे क्या पा लिया सब उसने जिसके के लिए उसने मुझे गवाया है 
अरे मत गभराओ इस भीकमंगे को देख कर इस बार भीख मांगने नहीं आया है 
इस भीकमंगे का कुछ समान तेरे पास पड़ा है वो वापस लेने आया हैँ 
मत गभरा.... इस बार ये भिखमंगा तेरे प्यार की भीख मांगने नहीं आया है 
 
अरे जिन  खतो कि वो  महफ़िलो मे वाह वाह करते थे 
उन्ही खतो को  कबाड़ बोल के उसने हमारे प्यार को सिर्फ तख़य्युल बुलाया हैँ 
वही कबाड़ वापस लेने आया है 
अरे तुझसे मोहब्बत कि थी शिद्द्दत से कि थी 
अब ये भीखमंगा तेरी तोहीन भी करेगा ना 
तो शिद्दत से करेगा फिर भी अनजाने क्यू 
इन अल्फाज़ो ने तुझे मेरी मेहबूबा बुलाया है 
नहीं सुनेगा ये भीकमंगा इन नादान और अनजान अलफ़ज़ो कि 
नहीं होगा और सब्र हमसे कोई जल्दी जाओ बताओ उन्हें 
कि उनके दर पर एक मोहब्बत का भीखमंगा आया हैँ #shishirwadhvan #love