प्यार तो बहुत करता है, मगर इजहार नही करता । खुद से ज्यादा रखता है मेरा ख्याल , सिर्फ दिखावा नही करता। सामने से न सही, पीछे मेरा ही दीदार करता है । वो जिस्म से नही, मेरी रूह से इश्क़ करता है । कभी करू कोई गलती तो सिर्फ आंख दिखता है , अगर खड़ी हो जाती हो उसके पास तो पागल मुझसे ज्यादा शरमाता है ।❤ -ब्रजराज सिंह (beeje)✍🏻 specially for a girl... #beejegalleryseries #alfaaz_bb #shikohabad #love #loveoftheday #dehli #hindi #hindipoetry