Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनाब कभी ये गलत फ़ेहमी में मत रहना कि वो तुम्हें य

जनाब
कभी ये गलत फ़ेहमी में मत रहना
कि वो तुम्हें याद करते रहेंगे

यह जब छूट जाती है ना गाड़ी
तो लोग पकड़ लेते हैं दूसरी सवारी

तुम्हारी कमी किसी को उदास करेगी
ये सोच कर वक्त ज़ाया मत करना

चाहे जितना बुरा लगे ये सुनने में
मगर लोगो को ना नए लोग मिल ही जाते हैं

कभी बेहतर से बत्तर
कभी बेहतर से बेहतरीन के लिए

©worried.people #HumptyKavya #azharsheikh7733 
#azhar_sheikh11feb 
#worriedpeople
जनाब
कभी ये गलत फ़ेहमी में मत रहना
कि वो तुम्हें याद करते रहेंगे

यह जब छूट जाती है ना गाड़ी
तो लोग पकड़ लेते हैं दूसरी सवारी

तुम्हारी कमी किसी को उदास करेगी
ये सोच कर वक्त ज़ाया मत करना

चाहे जितना बुरा लगे ये सुनने में
मगर लोगो को ना नए लोग मिल ही जाते हैं

कभी बेहतर से बत्तर
कभी बेहतर से बेहतरीन के लिए

©worried.people #HumptyKavya #azharsheikh7733 
#azhar_sheikh11feb 
#worriedpeople