2 Years of Nojoto मुद्दत से आशियाना, मेरी वफाएं ढूंढती रही, तुझको उन गलियों की, हवाएं ढूंढती रही। कल नशे में मै निकला, उस पार जो तुझे उसी छत पर, मेरी निगाहें ढूंढती रही। मैं ख्याल - ए - यार में इतना बह गया नजरें बिखरी हुई जुल्फों की घटाएं ढूंढती रही। रात हुई तो मुझे पता चला कि रोशनी हाथ में लिए मुझे बलाएं ढूंढती रही।। #VS_Rathee