कल्पनाओं का जहां.... हकीकत से कई दूर मेरी कल्पनाओं का एक जहां है... जिसमे हकीकत से बहुत अलग जीवन का हर किस्सा है.... जहां ना कोई गम है ना कोई तकलीफ है... हकीकत से बहुत दूर मेरी कल्पनाओं का एक जहां है... जहां निःस्वार्थ सा प्रेम है जो चाहो वो मुकम्मल है... मेरे दिल के करीब या यूं कहूं की मेरे मनपसंद किरदार ही बस वहां हैं हकीकत से बहुत दूर मेरी कल्पनाओं का एक जहां है... जहां सब कुछ सीधा सरल निष्पाप सा है हर खुशी मुकम्मल जहां है खोया हुआ हर अपना वहां है हकीकत से बहुत दूर मेरी कल्पनाओं का एक जहां है... ©Pallavi Mamgain #GoldenHour #imagination #fantasy #सपने #dream #कल्पना #खूबसूरत