यह समय ना जाए व्यर्थ अभी, जो गया मिलेगा फिर ना कभी, इस समय का सदुपयोग करो, मानव तन का उपयोग करो, पूरे होंगे तब काज सभी, ऐ पथिक ना थककर बैठ अभी.... इस क्षण जो थककर बैठे तुम, फिर कभी नहीं बढ़ पाओगे, यह जीवन है संघर्ष रण, तुम कभी नही लड़ पाओगे, तुम खुद को कर लो सज्ज, इस रण से कर लो भेंट अभी, ऐ पथिक ना थककर बैठ अभी.... इस छाव, की मंजिल दूर हैं..... #motivational..