दीपावली पर ईद मनाते हो क्या ? स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं भूल जाते हो क्या ? क्यों सुनाई जाती हैं पुरखों की वीर गाथाएं एहसान फरामोश ! उनके एहसान गिन पाते हो क्या ? इस धरती पर आजाद है हम नहीं थे जब उस दशक की कहानियां आंखों को पढ़ाते हो क्या ? पर आप कहीं गिरफ्त हैं अपनी ही सोच में आजाद हैं हम कभी दिल को समझाते हो क्या ? मर रहे हैं कई आजादी के लिए आज भी क्या यह देख पाते हो क्या ? क्यों आज ही के दिन हर दिन का रोना रोते हो जिस देश में रहते हो उस देश के लिए कभी मुस्कुराते हो क्या ? आज स्वतंत्रता दिवस है क्यों मनाते हैं भूल जाते हो क्या ? #happy_independence_day ❤ #yqians #vandematram 😇 YourQuote Baba YourQuote Didi