Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे शिक्षक मैं कहूंगा बूझो चलो सब एक पहेली कौन है

मेरे शिक्षक मैं कहूंगा बूझो चलो सब एक पहेली
कौन है जो है समाए सब रिश्ते अकेली

मुझसे नाराज़गी और कभी हंसी ठिठोली
मैं कहूं शिक्षक वो मेरी या कहूं उनको सहेली

बैठ कर समक्ष मुझको सही वो राह दिखाती
उनको कहूं शिक्षक सिर्फ मैं या कहूं अग्रजा वो मेरी

वो है मेरे संग मैं हूं बेफिकर, वो मेरे सिर की सदा छाया है बनती
अब कहूं उनको पिता या कहूं शिक्षक वो मेरी

उनका दिखाया मार्ग ही है जिस पर हूं चलता
उनका सिखाया ज्ञान है जिस वजह से हूं इंसां

उनके दिए पथ पर मिली ना कोई असफलता
अब कहूं भगवान उनको या कहूं मेरी शिक्षिका

मेरे हृदय को जानती, मेरी भावना पहचानती
वो मुझे हमेशा डांटती अगर करूँ कोई मैं गलती

वो देख-भाल में मेरी कभी कमी ना करती
उनको कहूं शिक्षिका सिर्फ या कहूं है मां वो मेरी मैं कहूंगा बूझो चलो सब एक पहेली
कौन है जो है समाए सब रिश्ते अकेली

मुझसे नाराज़गी और कभी हंसी ठिठोली
मैं कहूं शिक्षक वो मेरी या कहूं उनको सहेली

बैठ कर समक्ष मुझको सही वो राह दिखाती
उनको कहूं शिक्षक सिर्फ मैं या कहूं अग्रजा वो मेरी
मेरे शिक्षक मैं कहूंगा बूझो चलो सब एक पहेली
कौन है जो है समाए सब रिश्ते अकेली

मुझसे नाराज़गी और कभी हंसी ठिठोली
मैं कहूं शिक्षक वो मेरी या कहूं उनको सहेली

बैठ कर समक्ष मुझको सही वो राह दिखाती
उनको कहूं शिक्षक सिर्फ मैं या कहूं अग्रजा वो मेरी

वो है मेरे संग मैं हूं बेफिकर, वो मेरे सिर की सदा छाया है बनती
अब कहूं उनको पिता या कहूं शिक्षक वो मेरी

उनका दिखाया मार्ग ही है जिस पर हूं चलता
उनका सिखाया ज्ञान है जिस वजह से हूं इंसां

उनके दिए पथ पर मिली ना कोई असफलता
अब कहूं भगवान उनको या कहूं मेरी शिक्षिका

मेरे हृदय को जानती, मेरी भावना पहचानती
वो मुझे हमेशा डांटती अगर करूँ कोई मैं गलती

वो देख-भाल में मेरी कभी कमी ना करती
उनको कहूं शिक्षिका सिर्फ या कहूं है मां वो मेरी मैं कहूंगा बूझो चलो सब एक पहेली
कौन है जो है समाए सब रिश्ते अकेली

मुझसे नाराज़गी और कभी हंसी ठिठोली
मैं कहूं शिक्षक वो मेरी या कहूं उनको सहेली

बैठ कर समक्ष मुझको सही वो राह दिखाती
उनको कहूं शिक्षक सिर्फ मैं या कहूं अग्रजा वो मेरी