Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ बच्चे हैं फड़फड़ाती तितलियों के फेर में उल्छे एक

कुछ बच्चे हैं फड़फड़ाती तितलियों के फेर में उल्छे
एक बच्चा उसी जगह बैठा है लेकर उदासी के गुच्छे

मासूमियत की कितनी गहरी है उदासियां 
कोई तितली आये दे जाए शायद तसल्लियां

 लफ़ज है अभी रूठा रूठा सा लेकर कड़वाहट
इंतेज़ार है मनाये किसी तितली की फड़फड़ाहट 

चमन में है फूल बहुत पंखुड़ियों को तोड़ने में काँपेगी उंगलियां
ख्वाहिश बस इतनी पंखुड़ियां सूखने से पहले आये तितलियां 

#निशीथ

©Nisheeth pandey
  #Titliyaan 
कुछ बच्चे हैं फड़फड़ाती तितलियों के फेर में उल्छे
एक बच्चा उसी जगह बैठा है लेकर उदासी के गुच्छे

मासूमियत की कितनी गहरी है उदासियां 
कोई तितली आये दे जाए शायद तसल्लियां

 लफ़ज है अभी रूठा रूठा सा लेकर कड़वाहट

#Titliyaan कुछ बच्चे हैं फड़फड़ाती तितलियों के फेर में उल्छे एक बच्चा उसी जगह बैठा है लेकर उदासी के गुच्छे मासूमियत की कितनी गहरी है उदासियां कोई तितली आये दे जाए शायद तसल्लियां लफ़ज है अभी रूठा रूठा सा लेकर कड़वाहट #lovequotes #कविता #Rishta #streak #निशीथ #humaurtum #NojotoStreak

126 Views