आजाओ ना लौटकर तुम प्यार तुमने भी तो किया था मेरे सपनो मे आने के लिए कत्ल अपने ख्वाबों का भी किया था बेवफा वो नहीं कमी मुझसे कुछ है अब यह जहर झूठ का कैसे पिया जाए! सोचकर ही तन्हा हो जाता हूं कि अब तुम बिन कैसे जिया जाए!! ©apni gallary #Nojjotowriters #nojjoto #8LinePoetry