हर एक लफ़्ज़ों का, फिदा हुँ मै तेरी हर एक अदा का, मेरी रूह बसी हुई है तुम्हारी हर एक सासों में, मेरी धड़कन चलती है तुम्हारी हर एक पलों की यादों से, मेरा वजूद मिट चुका है तुम्हारे प्यार में । ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1024 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।