Nojoto: Largest Storytelling Platform

पता पापा सब कहते है मैं आपके जैसी हूं। शक्ल सूरत स

पता पापा सब कहते है मैं आपके जैसी हूं। शक्ल सूरत से नहीं सीरत से भी वैसी हूं।

आज का दिन जो दुनिया के लिए बहुत ख़ास है। क्रिसमस में सब को रहती कुछ पाने की आस है। उस दिन हमने अपनी जिंदगी का सबसे कीमती इंसान था खोया। आज फिर से आपकी यादों ने इन पलको को है भिगोया।।

आपने जो सपने देखे थे मेरे लिए काश उनको सच होते भी देख पाते। आपके ख्याल मुझे रह रह कर है सताते।।

याद है मुझे आपका हर काम में जुगाड लगाना।

कुछ भी खराब क्यूं ना हुआ हो, किसी ना किसी तरकीब से उसे ठीक कर जाना। हां शायद यह कला मैंने आपसे ही पाई है। हर काम को बिना सहायता लिए, कर जाना... यह हिम्मत आपने ही तो बनाई है।।

बेटी नहीं बेटा कह कल बुलाते थे। भाई से बढ़ कर मुझे लाड लड़ाते थे।। अपनी इच्छाओं को टाल हमें मुंह मांगी चीज़ दिलवाते थे। सारी मुसीबतें अकेले सहने की... जाने हिम्मत कहा से लाते थे।।

आपकी दी शिक्षा पे ही सदा चली हूं। आपके प्यार और संस्कार की छतरछाया में ही तो पली हूं।।

आपकी तरह हर फ़र्ज़ हर काम को बीच में छोड़ने की आदत नहीं आपकी तरह ही उस राह पर हूं चलती जो दिल कहता है सही

पर बहुत सी कमियां है आपकी बेटी में, जाने आपके नज़रों में मैं कैसी हूं। काश आप एक बार कह पाते की हां मैं आपके जैसी हूं।। हां मैं अपने पापा के जैसी हूं।।


Vaishnavi ~ Daughter of Ram Krishna Mishra

©Mirja Daniel #Papa #papaloveyou #papa

#FathersDay
पता पापा सब कहते है मैं आपके जैसी हूं। शक्ल सूरत से नहीं सीरत से भी वैसी हूं।

आज का दिन जो दुनिया के लिए बहुत ख़ास है। क्रिसमस में सब को रहती कुछ पाने की आस है। उस दिन हमने अपनी जिंदगी का सबसे कीमती इंसान था खोया। आज फिर से आपकी यादों ने इन पलको को है भिगोया।।

आपने जो सपने देखे थे मेरे लिए काश उनको सच होते भी देख पाते। आपके ख्याल मुझे रह रह कर है सताते।।

याद है मुझे आपका हर काम में जुगाड लगाना।

कुछ भी खराब क्यूं ना हुआ हो, किसी ना किसी तरकीब से उसे ठीक कर जाना। हां शायद यह कला मैंने आपसे ही पाई है। हर काम को बिना सहायता लिए, कर जाना... यह हिम्मत आपने ही तो बनाई है।।

बेटी नहीं बेटा कह कल बुलाते थे। भाई से बढ़ कर मुझे लाड लड़ाते थे।। अपनी इच्छाओं को टाल हमें मुंह मांगी चीज़ दिलवाते थे। सारी मुसीबतें अकेले सहने की... जाने हिम्मत कहा से लाते थे।।

आपकी दी शिक्षा पे ही सदा चली हूं। आपके प्यार और संस्कार की छतरछाया में ही तो पली हूं।।

आपकी तरह हर फ़र्ज़ हर काम को बीच में छोड़ने की आदत नहीं आपकी तरह ही उस राह पर हूं चलती जो दिल कहता है सही

पर बहुत सी कमियां है आपकी बेटी में, जाने आपके नज़रों में मैं कैसी हूं। काश आप एक बार कह पाते की हां मैं आपके जैसी हूं।। हां मैं अपने पापा के जैसी हूं।।


Vaishnavi ~ Daughter of Ram Krishna Mishra

©Mirja Daniel #Papa #papaloveyou #papa

#FathersDay
vaishnavimishra6074

Mirja Daniel

New Creator