कहानी भी लिखूंगी,अल्फाज़ भी लिखूंगी, शायर हूं जनाब, मुहोब्बत की है उनसे, तो उन पर पूरी किताब भी लिखूंगी, जज़बात भी लिखूंगी,एहसास भी लिखूंगी, कमियों को उनकी,अपने अल्फाजों से ढकूंगी, शायर हूं जनाब, तो उन पर पूरी किताब भी लिखूंगी, पहले लिखूंगी,पहली मुलाकात का वो मंजर फिर दरमियॉ जो उठे तुफान,वो दास्तान भी लिखूंगी, शायर हूं जनाब, सादगी पर उसकी,कुछ अल्फाज़ भी लिखूंगी पड़ने वाले को भी हो जाए मुहोब्बत, ऐसी अपनी दॉस्तान भी लिखूंगी #kahani likhungi#hindinama#kavishala #nojoto#nojotohindi#shayari#love#poetry#hindinama#kavishala#kalakaksh#truefeelings#kahanilikhungi