Nojoto: Largest Storytelling Platform

White राधे रानी विनती सुन लो, तुम विपदा मेरी हर ल

White राधे रानी विनती सुन लो,
 तुम विपदा मेरी हर लेना।
कृष्णा कृष्णा भजता जो मन,
बस मुक्ति उसे हरदम देना।।
श्याम कभी जो मिलने आए,
 कहना शरण मैं जगह पाऊं।
नहीं चाहिए कुछ भी मुझको,
  तुम्हारी कृपा सदा चाहुँ।।
विचित्र जन्म-मरण का बंधन,
  आना यहाँ और जाना है।
श्याम बिहारी इतना कर दो,
  मुझे इनसे मुक्ति पाना है।।
धार बहुत है इस पाटन में,
संघर्ष जिसे सब कहते हैं।
पीस-पीस कर  हम सब इसमें,
  हम यहाँ सदा ही रहते हैं।।

©Bharat Bhushan pathak
  #BhaktiBhajan