प्यारे दोस्त प्यारे दोस्त कहीं पास हो या कही दूर हो हमेशा हमें याद रहते हैं हमेशा दिल के दिमाग़ में रहते हैं प्यारे दोस्तों का होना जरूरी हैं जिंदगी के किसी भी मोड़ पे सहीं गलत हमें बताना जरूरी हैं अगर किसी के जीवन में कोई दोस्त ना हो तो सुना सुना पन सा लगता है उनके बिना ये सांसर में भी अकेला पन सा लगता है कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जैसे पिछले जन्मों के रिश्तों जैसे होते हैं कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो बिना कुछ बोले सब कुछ जान लेतें हैं हम कितनी भी बड़ी सी बड़ी मुसीबतों में हो कितने भी तकलीफों में हो हमारा चेहरा देख के भी हर दर्द के जख्मों को पहचान लेते हैं ऐसे प्यारे दोस्तों का होना चाहिये जो आपने प्यार को भी कुर्बान कर दे अपनी जान पे खेल के हर किसी जान बचा दे ऐसे दोस्त हर किसी के होना चाहिये जो मरते दम तक साथ होना चाहिये ऐसा दोस्त हर किसी के होना चाहिये ©mysterious boy #PoetInYou #प्यारेदोस्त ram singh yadav Raj Purohit ji Praveen Jain "पल्लव" pinky masrani Shailesh Maurya