मैं शहीद हूँ.. शहीद ही रहने दो... जात, धर्म, या गाँव मत पूछो... हिंदुस्तानी हूँ... हिंदुस्तानी रहने दो... लिपटा हूँ तिरंगे में...ज़िंदा हूँ अभी भी साहब... सुकून मिले हम जैसो को इसलिए विनंती हैं... वो रंग धड़कन हैं हमारी... उन्हें बस रंग ही रहने दो... चंद मतदान का खेल नहीं ये.... हमारी देशभक्ति हैं.... मत तोलो इन्हें अपने उन सियासी बाटो से.... देश एक हैं...बस एक ही रहने दो। #shahidhirahnedo