शुक्रिया तेरा! छोड़कर चले जाने का,आज तू नहीं है पर फिर भी अकेली नहीं है वो सुकून है उसे किसी के जज़बातों से खेली नहीं है वो शुक्रिया तेरा! अब तुमसे मिलने के लिए उसे झूठ नहीं बोलने पड़ते,अपने परिवार से सुकून है उसे अब इसलिए खुद से शर्मिंदा नहीं होती वो शुक्रिया तेरा! तेरे चले जाने से ,बहुत कुछ खुद ही करना सीख गई है अब हर रोज़ उसकी जिंदगी में खुशियॉ नई है शुक्रिया तेरा! तुमने जाते जाते उसे जो दुख दिया,उसकी परवाह अब नहीं करती वो कुछ लिखती है,जज़बात कुछ समझती है अल्फाज़ तेरा नाम कोई जान न ले,ये सोचकर अब नहीं डरती वो शुक्रिया तेरा! हर कदम पर शुक्रिया तेरा! तेरे जाने का अफसोस नहीं,खुशी है उसको, अब तुझको अपना नहीं समझती वो #शुक्रिया तेरा #nojotohindi#nojoto#nojotooficial#shukriyatera#poetry#kavishala#kalakaksh