बहुत चाहा गैरों को,अब थोड़ा खुद को भी चाह लूं। बहुत खोया अपनों को, पर अब खुद को न खोऊं। जिसे जाना था हमारे जिंदगी से, वो तो अब चले गये। हमारे जिंदगी में वो रहे या ना रहे,पर याद अपना छोड़ गये। ❣️❣️ ©Prakash Mishra #पुरानी_बिखरी_यादें ❣️🌈 प्रवीण कुमार indira