मुझे मोग्रा पसंद है वो छोटा सा, सफ़ेद रंग का फूल जो कभी इत्र बन अगरबत्ती में महकता है तो कभी गजरा बन बालों को महकाता है कभी मंदिर को महकाता है तो कभी दवा बन जीवन को महकाता है मुझे मोग्रा पसंद है वो छोटा सा, सफ़ेद रंग का दूर तक खुशबू बिखेरता फूल है ©Preeti Gupta #mogra #Mogra #meripasand #WallPot