पिया काहे तुम बिदेस गए लिखे तुम्हें नित संदेस नए पहरों निहारे सभी बाट हमने नयनों को किया गुलाब हमने जलाए बिरहन के चिराग हमने बेरंग बिताई हर रात हमने पकड़ सहेली का हाथ हमने साझा किए जज्बात हमने.. बाँध धीर का टूट गयो जब नीर संग बहाये कई ख्वाब हमने मन उपजे बीज शंका के दिया ना जो कोई जवाब तुमने.. हमें भूल बस क्यूँ परदेस गए पिया काहे तुम बिदेस गए!! -KaushalAlmora #पिया #विरह #परदेस #विदेस #yqdidi #yqbaba #love #wait