धन्यवाद मेरे दोस्तों.. रिश्ते अक्सर पारंपारिक अपेक्षाएं में बंध जाते हैं क्षणभंगुर मर्यादायें में कैद हो जाते हैं, जीवन सफर में इस दायरे से भी बाहर रिश्ते बनते हैं जो दिल से बंधकर , उम्र भर साथ चलते हैं दिल से कमाये जो रिश्ते, फरिश्ते बन जाते हैं जीवन पर्यंत वे बिन शर्त के साथ निभाते हैं। #शुकिया #योरकोट #thanksalot all of you #तूलिका