एक बात बोलूं, वो जो हर मुश्किल में परिवार नहीं छोड़ती है हाँ वो बेटी है, जो पिता की लाडली और सिर का ताज होती है हां वो बेटी है। जिसका सब कुछ होते हुए बंटवारे के लिए कभी नहीं लड़ती है हां वो बेटी है, जो किसी अजनबी का घर संभालने के लिए ख़ुद ही का घर छोड़ देती है हां वो बेटी है। जो अपनों के बीच भी पराई होती है 🥺 हां वो बेटी है। Happy international daughters day 💖 Happy international daughter's Day ❣️ #original #anmols #beti #betiyan #betiyan_ghar_ki_jaan_hoti_hai #daughtersday #daughter #daughterlove