Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो गुज़र गया वो वक़्त है, उसे जीने के नियम भी सख्त ह

जो गुज़र गया वो वक़्त है,
उसे जीने के नियम भी सख्त है।
जो अभी खडा, वो एक पल है
जो आयेगा, वो अनिश्चित कल है।

जो घबराता, वो दिल है,
जैसे अजीब कोई हलचल है।
माया का भी तो चंगुल है,
जैसे कठनाईयों का जंगल है !

ज़िंदगी तो एक दल-दल है,
उम्मीदों की सर्दी और दुआओं का कंबल है,
एक गंभीर सी तो बात है,
बयां न हों, ऐसे हालात हैं।
फिर भी दिल में उमंग है
बस अपनों का ही संग है।

हौसले रख और रुकना मत तू,
अगर है हिम्मत तो झुकना मत तू।
#कौशिक_की_कलम😊❤ #mycousins #writer #brother #yqbaba #yqdidi #life #learingwriting #sambhav
जो गुज़र गया वो वक़्त है,
उसे जीने के नियम भी सख्त है।
जो अभी खडा, वो एक पल है
जो आयेगा, वो अनिश्चित कल है।

जो घबराता, वो दिल है,
जैसे अजीब कोई हलचल है।
माया का भी तो चंगुल है,
जैसे कठनाईयों का जंगल है !

ज़िंदगी तो एक दल-दल है,
उम्मीदों की सर्दी और दुआओं का कंबल है,
एक गंभीर सी तो बात है,
बयां न हों, ऐसे हालात हैं।
फिर भी दिल में उमंग है
बस अपनों का ही संग है।

हौसले रख और रुकना मत तू,
अगर है हिम्मत तो झुकना मत तू।
#कौशिक_की_कलम😊❤ #mycousins #writer #brother #yqbaba #yqdidi #life #learingwriting #sambhav