मैं मिट्टी के जज़्बात लिखता हूँ । शहरों में रहकर भी मैं वो गाँवों वाली बात रखता हूँ । मोड़ दूं मैं रूख हवाओं का, खैर इतनी तो औकात रखता हूँ । अगर देखनी हो तुमको मेरी शख्सियत तो नज़रें मेरे दिल पर रखना क्योंकि शक्ल शायद साफ नहीं मेरी, मगर मैं दिल से साफ दिखता हूँ। @delusionaldiaries #Darknight #poetsden #romanticrhymes #olddays #delusionaldiaries #sakht_fddians