राज़ ना जाने यहाँ कई राज़ है दफन उजाले में जो लाया तो सब दिख जायेगा बन रहे मसीहा जो लोग संत के भेष में हकीकत जो सामने आया तो इमान बिक जायेगा यूँ तो कहते हैं कि मैं मोक्ष प्राप्ती का मार्ग बताऊंगा हकीकत जो लायेगी वो डरावनी रात तो सब हिल जायेगा ना जाने यहाँ कई राज़ है दफन उजाले में जो लाया तो सब दिख जायेगा। -आकाश #राज़ #hindipoetry #hindiqoutes #कविता #nojotoHindi