Kaash Yeh Ehsaas Sach Hotha Lekin Sach Toh Yeh Hai Buljaana Hamaari Fithrath Ban Gayee Hai #ShahidonKiNaukri सीमा पर जब भी कोई जवान शहीद होता है तो हमारा कलेजा छलनी हो जाता है। समझ में नहीं आता कि किस मुँह से अपने प्रिय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। मीडिया जिस प्रकार से हमारे शहीदों की ख़बर को टी आर पी बना कर पेश करती है उससे मन बहुत खिन्न होता है। एक ग़ुस्सा सा भर जाता है मन में। ऐसे में कुछ समय उपरांत ही कुछ लिखना सोहाता है। नमन सब शहीदों को। आप हमेशा हमारे हृदय में बसते रहेंगे। #गलवानघाटी #श्रद्धांजलि #जवान #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi