Nojoto: Largest Storytelling Platform

चिलचिलाती धूप से बच कर दफ़्तर से थोड़ा आराम ले कर

चिलचिलाती धूप से बच कर
दफ़्तर से थोड़ा आराम  ले कर
रोज़ की चिंताओं को त्याग,चाय नाश्ता निपटा 
आराम करो , क्यूंकि दिन आराम का  है।
खुशकिस्मत हो घर में हो 
एसी,इंटरनेट त्माम सुख सुवधाएं है।
वो प्रवासी चले हुए जो बोझ उठा कर,
राह के हर कांटे को अपना यार बना कर,
कंधे पर मजबूरी की गठरी,
पहुंच जायेंगे घर यही आस लगाए हैं। 
किस दिन कह पाऊंगा उन्हें आराम करो,
क्यूंकि दिन आराम का है।

 सुप्रभात।
रविवार का दिन, महकती सुबह, परिवार का साथ। जीवन में इससे अधिक और क्या चाहिए। #सम्पूर्ण#निस्वार्थ#एहसास#ख्याल#बेचैनी
#आरामकादिन #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
चिलचिलाती धूप से बच कर
दफ़्तर से थोड़ा आराम  ले कर
रोज़ की चिंताओं को त्याग,चाय नाश्ता निपटा 
आराम करो , क्यूंकि दिन आराम का  है।
खुशकिस्मत हो घर में हो 
एसी,इंटरनेट त्माम सुख सुवधाएं है।
वो प्रवासी चले हुए जो बोझ उठा कर,
राह के हर कांटे को अपना यार बना कर,
कंधे पर मजबूरी की गठरी,
पहुंच जायेंगे घर यही आस लगाए हैं। 
किस दिन कह पाऊंगा उन्हें आराम करो,
क्यूंकि दिन आराम का है।

 सुप्रभात।
रविवार का दिन, महकती सुबह, परिवार का साथ। जीवन में इससे अधिक और क्या चाहिए। #सम्पूर्ण#निस्वार्थ#एहसास#ख्याल#बेचैनी
#आरामकादिन #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
nakulpaul1158

Nakul Paul

New Creator