तलवारें कुछ मयान में ही रहने दे, मजा जरा इत्मिनान में ही रहने दे मैं खींच लाऊंगा जलजलों को किनारे तक कश्ती मेरी तूफान में ही रहने दे.. एक फितूर चल रहा है कदमों के साथ-साथ सफर अभी गुमान में ही रहने दे.. मुझे हर दरख्त-ए-वादी से प्यार है, वो पेड़ दिल-ए-वीरान में ही रहने दे.. एहमियत खत्म हो जाये गर रिश्ते में, मिलना जुलना फिर लगाम में ही रहने दे! -KaushalAlmora एहमियत खत्म हो जाये गर रिश्ते में, मिलना जुलना फिर लगाम में ही रहने दे..! #रहनेदे #yqdidi #love #yqquotes #yq #poetry #life #lifequotes