बरस जायें आँसू तेरी आँखों से गर मंज़िल को तेरी निखर जाना है ; डर गया गर तू जो करने से मेहनत सपनों को एक दिन तेरे बिखर जाना है । न कोई अपना-पराया फिर पूछेगा तुझसे झूठी तसल्ली को लेकर किधर जाना है । यकीं रख खुद पर तू भी होगा सफल बस पकी हुई राहों से इतर जाना है । लगे गर तुझे कि तू खो ही गया है बस अंधेरे की गाड़ी से उतर जाना है । ©कमबख्त_कलम #Life #Love #feelings #Sambhav #Hype #nojohindi #Nojoto #Shayar #Shayari #Dark