Nojoto: Largest Storytelling Platform

लौटकर फिर आईना देखा नहीं हमने यूँ अपनी तस्वीर खुद

लौटकर फिर आईना देखा नहीं हमने

यूँ अपनी तस्वीर खुद मिटाई हमने


ख़त्म हुआ जब शोर शहनाई का 

वो ही पुरानी धुन बजाई हमने 


किसी बरस होरी संग खेली हमने 

फिर तमाम उम्र ख़ाक उड़ाई हमने 


भीड़ ने हज़ारों दफ़े आईना दिखाया हमको 

सितम रहा कोई सूरत नहीं पहचानी हमने 


शायद रब से ज़्यादा सजदा किया उसका 

ख़ुद अपनी रस्में बाद इसलिए निभाई हमने 

  

 #poetry
लौटकर फिर आईना देखा नहीं हमने

यूँ अपनी तस्वीर खुद मिटाई हमने


ख़त्म हुआ जब शोर शहनाई का 

वो ही पुरानी धुन बजाई हमने 


किसी बरस होरी संग खेली हमने 

फिर तमाम उम्र ख़ाक उड़ाई हमने 


भीड़ ने हज़ारों दफ़े आईना दिखाया हमको 

सितम रहा कोई सूरत नहीं पहचानी हमने 


शायद रब से ज़्यादा सजदा किया उसका 

ख़ुद अपनी रस्में बाद इसलिए निभाई हमने 

  

 #poetry
himeshvyas4314

Himesh Vyas

New Creator