माना आप दुनिया की नहीं सुनते, पर आज मेरी सुन लो ना... इस महामारी की दौड़ मे, अपनी जिंदगी चुन लो ना... जिंदा रहे तो पैसे भी बना लेना, फिलहाल अपनी सांसे बुन लो ना... खुद भी रहो सावधान और, बाकियों को भी सचेत कर दो ना... लड़ रहा है देश आपका, सैनिक बन आप भी लड़ो ना... फोन चलाओ, टीवी देखो, या कॉमिक्स ही पढ़ लो ना... हमेशा तो रहते हो शहर मे, कुछ दिन घर मे ही रेह लो ना... Fight from corona #cjentertainments #sachhibate #feelings #thoughts #chandanjha06 #nojoto #nojotoquote #respect #quotes #quotesdaily