और शीघ्र अति-शीघ्र उस पर शादी थोप दी जाएगी. बेचारी, रोती सिसकती ससुराल जाएगी दहेज़ की खातिर, दिन-रात पिटी जाएगी, या तो जला दी जाएगी या खुद लटक कर मर जाएगी. दहेज़ रूपी दानव से एकबारगी बच जाएगी, तो पुरानी रूढ़ियों में सिमट जाएगी. सिसक-सिसक कर सारी ज़िंदगी गुज़र जाएगी ज़िंदगी उसके हिस्से में ज़रा भी नहीं आएगी. भला वह 'अबला' देश में क्या सम्मान पायेगी. क्या सम्मान पायेगी. सोचा है मैंने भी यह, क्यूंकि मैं भी हूँ एक लड़की, क्या इस आज़ाद देश में सारी लड़की आज़ादी की सांस ले पायेगी??? #yqbaba #YQDidi #smquote #देश #बचपन #दुनिया #दहेज़ #औरत_की_आज़ादी सुनते है की महिला, देश में सम्मान पायेगी, कन्या है कोई गारंटी वह जन्म भी ले पायेगी. यह देश है 'भारत',