ओबामा- हमें एक बात समझ नहीं आती, इंडिया में इतना भ्रस्टाचार है फिर भी वह विकसित देश बनने की कतार में है,ऐसा क्यों...? मोदी- पहले मुझे यह बताओ कि आपके यहाँ एक सरकारी कर्मचारी कितने काम करता है। ओबामा- सिर्फ एक काम..., जिसके लिए वह नियुक्त होता है. मोदी- इसका मतलब आपके यहाँ कैश जमा एवं भुगतान स्कूल फीस जमा GST जमा परीक्षा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा प्राइवेट जीवन बीमा बेचना सरकारी जीवन बीमा बेचना सरकारी दुर्घटना बीमा बेचना पेंशन योजना बेचना म्युचुअल फण्ड बेचना डीमैट एकाउण्ट खोलना पीपीएफ एवं NPS खाते खोलना क्रेडिट कार्ड बेचना जनधन योजना का घर घर सर्वे व खाते खोलना मुद्रा, स्टैण्डअप योजनाओं के खाते खोलना मछली पालन,मुर्गी पालन, मधुमखी पालन आदि के बारे में बिना किसी अनुभव के भी सरकार के दबाव में लोन करना! बाथरूम बनाने से लेकर महल बनाने तक के लिए लोन करना! बिना किसी Farmer background के हर फसल के बारे में जानकारी रखना और उसपर लोन करना! सरकार के कहने पर कॉर्पोरेट लोन करना और भाग जाए तो खुद गाली सुनना! सरकारी विद्यालय गोद लेकर बच्चों को बैंकिंग ग्यान देना चुनाव ड्यूटी करना KYC के लिए घर घर जाना सरकारी कर्मचारियों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा होते हुए भी सबसे कम वेतन पर काम करना वेतन के लिए गलती से अगर हड़ताल कर दिए तो उस दिन की अपनी वेतन कटवाना आदि अनेंको कार्य के लिए अलग अलग लोगों को नियुक्त किया जाता होगा ओबामा- ऑफ कोर्स मोदी- यही तो राज की बात है। हमारे यहाँ ये सभी काम एक ही महापुरुष कर देता है और वह है "बैंकर" इन सब कामों के साथ- साथ उसमें एक गुण और भी है : ये सभी काम करते हुए वह जनता के पैसों की सुरक्षा करते हुए सारी बैंकिंग सेवाएं भी देता है। ओबामा in कोमा....!! Dedicated to all PSU Bankers!