Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो दोस्त आपके आचरण या आपका व्यक्तित्व देखकर बने है

जो दोस्त आपके आचरण या आपका व्यक्तित्व देखकर बने हैं,
वो ताउम्र आपका साथ देंगे,
और जो दोस्त तुम्हारे सिर्फ पैसो और चमक-दमक की वजह से बने हैं,
वो आज तुमसे आज चाहे जितना अच्छा व्यवहार कर ले,
या तुम्हारे लिए कुछ भी करने के दावे कर ले,
वो तुम्हारे पैसे खत्म होते ही या गरीबी आते ही आपका साथ छोड़ देंगे।
अब आपको सोचना है,
आपको कैसे दोस्त बनाने हैं।

©Pragati Pushparaj
  #PaisaDost