Maa काश तुम होती , तुम्हारी सारी हिदायतें भी होती अब मेरी कोई ना-नुकुर भी न होती तेरे हाथों का सारा स्वाद होता मेरी थाली भी बेस्वाद ना होती तेल वाली कटोरी लिए तुम रहती कांधे पर मेरे गुथी हुई चोटी भी रहती दुआओं की लड़ियों से चौखट सजाती दरवाजे पर इंतजार की दो आँखे तो होती काश तुम होती तुम्हारी सारी हिदायतें भी होती "सारिका" #माँ #nojoto #nojotohindi #poetry #kavishsla