सही है क्या और ग़लत है क्या, ये फ़ैसला कौन करे,?. जिस दिन जन्म लिया मैंने, उस दिन तो सब ख़ुश हुए बड़े, क्यों कहते हो घर की लक्ष्मी हुँ मैं,? जब इज्ज़त ही करना ना बने,. यहाँ ना जाओ वहाँ ना जाओ, हर पल क्यों डर के रहना पड़े,?. जो बड़े ख़्वाब गर मैं देख भी लूँ, तो क्यों दफनाना उन्हें पड़े,?. क्या कुसूर है मेरा कि इक लड़की हुँ मैं,? क्यों हर वक़्त ये एहसास करें,?. खुल के ना जी सकें जो ज़िंदगी, ऐसा जन्म फ़िर क्यों ही लिये,?. सही है क्या और ग़लत है क्या, ये फ़ैसला कौन करे,????. @Meri_Khwahishe #DeePeSTLiNeS #RIPmanishaValmiki #SAD