अमीर और गरीब अमीर-गरीब की कैसी लीला रची दी भगवान ने अमीर-गरीब के बीच भेदभाव की कैसी रेखा खींच दी भगवान ने,अमीर-गरीब के खेल में गरीब ही सताया जाये,कैसी किस्मत रच दी भगवान ने अमीरों को महल मिले गरीब को खुला आसमां,अमीर खाये छप्पन भोग गरीब को सूखी रोटी नसीब नहीं,अमीर घूमे लाखों की गाड़ी में गरीब को साईकिल तक नसीब नहीं, अमीर सोये मखमली बिस्तर पर गरीब को एक पलंग नसीब नहीं,अमीर खर्च करे हजारों रूपये प्रतिदिन गरीब को एक रूपया महोतसर नहीं अमीर के घर स्वागत संदेश जानवरों से सावधान किया जाये,गरीब के घर स्वागत संदेश में सुस्वागतम से सम्मान अतिथी का किया जाये,वाह रे भगवान तेरी लीला अपरंपार कैसा खेल रचा रे इंसान बना समान माटी का फिर दोनों के नसीब का कैसा भेदभावरूपी लिखा लेख। 7.अमीर और गरीब..18.04.2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkअमीरऔरगरीब #tarunasharma0004 #yourquotedidi