मेरे दिल का परिंदा आज बहुत फड़फड़ा रहा है ना जाने आज की ये बारिश देख कर इसे क्या हो गया है शायद ये आज, तुम्हारे साथ प्यार की इस बारिश में भीगना चाहता है शायद आज ये तुम्हारे लिए अदरक वाली चाय बनाना चाह रहा है शायद आज ये एक छाते के नीचे खड़े होके तुम्हारे साथ पकोड़े खाना चाह रहा है शायद इसे ही बावरा मन कहते है #परिंदा #फड़फड़ाना #प्यार #इश्क़ #चाय #पकोड़े #छाता #बारिश बारिश का मौसम