कभी ना होगे तुम बर्बाद करो गुरु चरण को प्रणाम।। मिटेगा हर जीवन का अवसाद दुख आएगा ना कभी तुम्हारे पास।। मुस्कान रहेगा बना तेरा पहरेदार खुशियों से भरा पूरा रहेगा तेरा संसार।। बेअसरदार रहेगा बदुआयो का हर मकान उनके दुआओं से छुएगा तू इक दिन आसमान।। कुछ बिगाड़ ना पाएगा कभी तेरा कोई भी जल्लाद तुमपर सदा बरसेगा प्रेम का ही फुहार।। गुरु चरण की महिमा है बड़ी असरदार करो एक बार विश्वास।। उनकी कृपा से तुम खुद ही हो जाओगे ईश्वर समान।। कभी ना होगे तुम बर्बाद करो गुरु चरण को प्रणाम।। ......#skp#