मेरी हर एक सोच में , तेरा ख्याल आता है ऐ मेरे सनम , मेरा दिल आज भी तुझे कितना चाहता हैं जब भी सोचता हूँ , तुझे अपने फुरसत के पलों में तेरा मासूम चेहरा साफ नज़र आता हैं मेरे ख़ुदा बस इतनी गुज़ारिश तुझसे रोज़ करता हूँ मुझे मिला दे अपनी मोहब्बत से सिर्फ एक बार मेरा दिल जितना तुझे करीब पाता है तुझमें उतना और खो जाता हैं ❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️🌻❤️ ©Sethi Ji 💖 दिल-ए-नादान 💖 जो समझ ना पाए हमारी मोहब्बत को उनका दिल अभी भी बच्चा है करते है उनसे वफ़ा अपने हर पल में उनके लिए मेरा हर एक ख़्वाब सच्चा हैं ।।