Nojoto: Largest Storytelling Platform

भरोसे की तंग गलियों में, जो आना जाना जानता है. जीत

भरोसे की तंग गलियों में, जो आना जाना जानता है.
जीत लेता है वो दिलों को, जो मुस्कराना जानता है। 

चेहरे पर जब आती मुस्कराहट, दूर होती है दुःख की आहट.
देख कर मौसम के रुख को, जो कदम उठाना जानता है.

यूं तो दुनिया में हैं कई रिश्ते, होते नहीं मगर सभी फरिश्ते.
वही तो है सच्चा इंसान, जो रिश्ते निभाना जानता है.

हर सुख दुःख में साथ निभाए, अंधेरों में जो उजाला लाए, 
आंधी तूफान में रह कर भी, *ALbaadi* दीप जलाना जानता है...                                                              💔🅰️🅿💔 #waiting #Nojoto #nojoto❤ 
#Wo #trend #mohabat #Life 
#lover #Albaadi
#Desh
भरोसे की तंग गलियों में, जो आना जाना जानता है.
जीत लेता है वो दिलों को, जो मुस्कराना जानता है। 

चेहरे पर जब आती मुस्कराहट, दूर होती है दुःख की आहट.
देख कर मौसम के रुख को, जो कदम उठाना जानता है.

यूं तो दुनिया में हैं कई रिश्ते, होते नहीं मगर सभी फरिश्ते.
वही तो है सच्चा इंसान, जो रिश्ते निभाना जानता है.

हर सुख दुःख में साथ निभाए, अंधेरों में जो उजाला लाए, 
आंधी तूफान में रह कर भी, *ALbaadi* दीप जलाना जानता है...                                                              💔🅰️🅿💔 #waiting #Nojoto #nojoto❤ 
#Wo #trend #mohabat #Life 
#lover #Albaadi
#Desh