तुम्हारा हर फैसला सही नहीं होगा, तुम्हें हर इंसान सही नहीं मिलेगा। हर सौदे में तुम्हें फायदा भी नहीं होगा, न ही हर राह रोशनी की तरफ जाएगी और यह भी जरूरी नहीं कि हर लहर तुम्हारी नाव को आगे बढ़ाएगी। मगर तुम्हें फैसले लेने होंगे, लोगों का साथ चुनना होगा। लहरों में उतरना होगा, क्योंकि जिंदगी किनारे पर खड़े होकर बस दूसरों की कहानी देखने का नाम नहीं। - तुम्हारा तूफान ओझा ©Tofan Ojha #yogaday #ओझा_सर_एक_शायर 😊✌️🥰