Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर राहों से थोड़ा कच्चा था , उम्र में बड़ा पर मे

सफर राहों से थोड़ा कच्चा था ,
 उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था
. . बच्चा जिसे माँका दुलार भी चाहिए ,
 वो काग़ज़ की नाव बारिश की बूंदे भी चाहिये . 
. नादान था अड़ियल था पर वजूद अपना सच्चा था ,
उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था . 
 . बच्चा जिसे मिल बाटकर रहना आता था , 
किसी भी पराए के लिए भावनाओं में बह जाता था , 
सुख दुख का पता नहीं खुशियो का एक गुच्छाथा ,
 उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था . .  
चोट लगती थी तो दर्द होता था , 
आंसू पोछने वाला एक हमदर्द होता था . 
. हर पल हर घड़ी सब कुछ अच्छा अच्छा था , 
उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था . .


ek tanha soch
#Sovi 💖
सफर राहों से थोड़ा कच्चा था ,
 उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था
. . बच्चा जिसे माँका दुलार भी चाहिए ,
 वो काग़ज़ की नाव बारिश की बूंदे भी चाहिये . 
. नादान था अड़ियल था पर वजूद अपना सच्चा था ,
उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था . 
 . बच्चा जिसे मिल बाटकर रहना आता था , 
किसी भी पराए के लिए भावनाओं में बह जाता था , 
सुख दुख का पता नहीं खुशियो का एक गुच्छाथा ,
 उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था . .  
चोट लगती थी तो दर्द होता था , 
आंसू पोछने वाला एक हमदर्द होता था . 
. हर पल हर घड़ी सब कुछ अच्छा अच्छा था , 
उम्र में बड़ा पर मेरा दिल अब भी बच्चा था . .


ek tanha soch
#Sovi 💖
vickyshriwas6635

ViJo

New Creator